रतसर कला की पूर्व प्रधान स्मृति सिंह को गोवा के मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

बलिया(सजंय कुमार तिवारी): गोवा की आजादी की 60 वीं और भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गोवा विधान सभा द्वारा आयोजित नेशनल पंचायत पार्लियामेंट कार्यक्रम में देश के पंचायत प्रतिनिधियों व युवाओं से भरी सभा को विशिष्ट वक्ता के रूप में रतसर कला की पूर्व प्रधान स्मृति सिंह ने संबोधित किया। गोवा में जनपद एवं क्षेत्र का परचम लहराने पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्मृति सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में आमंत्रित करने के लिए मुख्यमन्त्री डा० प्रमोद सावंत एवं एम.आई.टी. – एस.ओ.जी., पुणे के निदेशक श्री राहुल जी का आभार व्यक्त करती हूं। उक्त अवसर पर गोवा के मुख्यमन्त्री ने पूर्व प्रधान स्मृति सिंह को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। स्मृति सिंह ने बताया कि गोवा की राजधानी पणजी में डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित विभिन्न सत्रों का उद्देश्य सभी युवा प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाना है ताकि देश में लोकतंत्र को मजबूती मिले और एक राष्ट्रवादी सोच का निर्माण हो सके। इस कार्यक्रम में गोवा के विधानसभा अध्यक्ष राजेश पटनेकर, पूर्व थल सेनाध्यक्ष व पूर्व राज्यपाल जे जे सिंह, हिमांशु,छवि राजावत सहित विभिन्न प्रदेशों के गणमान्य एवं गोवा के मन्त्री तथा अधिकारी गण मौजूद रहे। बताते चले कि लखनऊ विश्व विद्यालय से मैनेजमेंट की शिक्षा ग्रहण करने के बाद समाज सेवा को अपना मिशन बना चुकी पूर्व प्रधान स्मृति सिंह को इसके पूर्व उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Advertisements

Related posts

खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही, नकली रंग चढ़ा 21 कुन्तल आलू बरामद

घाघरा नदी के कटान से कटान पीड़ित कर रहे है त्राहि त्राहि

गन्दगी का अंबार, सफाई कर्मी हड़ताल पर