प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि किसानों के खाते में पहुँचा

फूलवारीशरीफ़(अजित यादव): बिहार सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज केमिकल युक्त खाद के प्रयोग से खेतों की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है। वही कीटनाशक एवं केमिकल युक्त खाद के प्रयोग से उत्पादन जहरीला होता जा रहा है । उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक और जैविक खाद व कीटनाशकों का इस्तेमाल करें। कृषि मंत्री शनिवार को पटना के बामेती सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे या कार्यक्रम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि किसानों के खातों में भेजे जाने के मौके पर आयोजित किया गया था इस मौके पर वेबकास्टिंग के जरिए कृषि मंत्री और कृषि पदाधिकारियों सहित अन्य ने प्रधानमंत्री का भाषण भी सुना। इस मौके पर कृषि मंत्री ने बताया कि नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत वेब कास्टिंग के माध्यम से देश के 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में अगली किस्त के रूप में 20,000 करोड़ रूपये से अधिक की राशि हस्तांतरित किया गया। मंत्री ने कहा कि कृषि में तरह-तरह की रसायनिक खादों व कीटनाशकों का प्रयोग हो रहा है जिसके फलस्वरूप जैविक और अजैविक पदार्थो के चक्र का संतुलन बिगड़ता जा रहा है, और वातावरण प्रदूषित होकर, मानव जाति के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। अब हम रसायनिक खादों, जहरीले कीटनाशकों के उपयोग के स्थान पर, जैविक खादों एवं दवाईयों का उपयोग कर, अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं जिससे भूमि, जल एवं वातावरण शुध्द रहेगा और मनुष्य एवं प्रत्येक जीवधारी स्वस्थ रहेंगे। कृषि मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत बिहार के 83,53,270 लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में 16,70,65,40,000 रूपये अंतरित किये गये। कृषि मंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान निधि (पी॰एम॰-किसान) देश के सभी रैयत किसानों के परिवारों को आय सहायता प्रदान करने की दृष्टि से केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है। योजना का मुख्य लक्ष्य किसानों की आय दुगनी करने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Advertisements

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव