धड़ल्ले से विद्यालय मे चल रही डग्गामार वाहन प्रशासन बेखबर

बलिया, संजय कुमार तिवारी। यूपी जनपद बदायूं में स्कूली बस पलटने की घटना के बाद भी बलिया जिला प्रशासन सुधारने का नाम नहीं ले रहा है। जिसका नजारा बलिया में डग्गामार स्कूली वाहनों में धड़ल्ले से मासूम बच्चों विद्यालय ले जाया जा रहा है। और विद्यालय से उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। बिजयीपुर की तरफ से आ रही टेम्पू में दोनो तरफ बच्चो के बैग लदे हुए है और टेम्पू में बच्चों को ठूस ठूस कर बैठाया गया है और बच्चो का आधा धड़ टेम्पू से बाहर निकला हुआ है।

Advertisements

वही ई रिकसा में लगभग दस बच्चो को बैठाकर विद्यालय से छोड़ा जा रहा है। वही एक विद्यालय का बच्चा जो विद्यालय के ड्रेस में है और बच्चों को ई-रिक्शा मे बैठा कर खुद चला करके ले जा रहा है ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ऐसे ही बच्चो को डग्गामार वाहनों से विद्यालय ले जाना और लाना कितना उचित है और मासूम बच्चे द्वारा ई रिक्शा पर बच्चों को बैठा करके ले जाना कितना उचित है क्या बलिया जिला प्रशासन बड़े हादसे का इंतजार कर रही है या ऐसे विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही होगी अब आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related posts

सरोजनी नगर के सैकड़ो शिक्षक सम्मानित किए गए

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान एआईआईए का दौरा किया

पति के घर से गायब होने के बाद घर छाई मायूसी