करोड़ों रुपया की लागत से बना पीपा पूल का उद्घाटन किया तेजस्वी यादव

पटना(न्यूज क्राइम 24): बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना सिटी का दौरा कर कर कच्ची दरगाह पहुंचे । जहां उन्होंने पक्की दरगाह में करोड़ों रुपया की लागत से बना पीपा पूल का उद्घाटन किया। जहां राघोपुर वासियों के लिए गंगा पार आने जाने के लिए सुगम रास्ता मिला।

वही उद्घाटन के बाद वे अपने निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर की ओर प्रस्थान किए। जहां आज राघोपुर वासियों के लिए बड़ी सौगात देगे। इस उद्घाटन समारोह में आरजेडी कार्यकर्ता समेत कई विधायक भी मौजूद रहे। बताते चले की पूर्व से पीपा पुल कच्ची दरगाह में बना हुआ है और दूसरा पीपा पुल अब पक्की दरगाह में बनाया गया है जिसका उद्घाटन आज उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया गया है।

Advertisements
ad3
Advertisements
ad5

हालांकि उद्घाटन पश्चात तेजस्वी यादव राघोपुर के लिए रवाना हो गए जहां पर करोड़ों रुपए की लागत से कई योजनाओं की शिलान्यास करेंगे ।आपको बताएं कि कच्ची दरगाह में बने पीपा पुल लालू यादव ने अपने समय में बनवाया था, वही अब उसी पीपा पुल को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक दूसरा पीपा पुल का उद्घाटन आज किया है जिसके बाद राघोपुर वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Related posts

शांति गेस्ट हाउस के कमरे से मिली युवक की सड़ी-गली लाश

लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण की व्यवस्था किए जाने की मांग करके तेजस्वी जी ने ऐतिहासिक बातें की है : कुमर राय

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की बनाई अनोखी तस्वीर, लिखा, “बिहारी बाबू को बिग कांग्रेट्स”