फुलवारी शरीफ, अजित पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से महा गठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार बड़ी बहन निशा भारती के लिए जनसभा करने पहुंचे फुलवारी शरीफ में परसा बाजार एवं नया टोला में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्य नेता तेजस्वी प्रसाद ने नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों एवं देश में बनाए जा रहे हैं नफरत के माहौल के खिलाफ जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा के नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि शहजाद है हेलीकॉप्टर पर उड़ना बंद हो जाएगा तो जेल भेज देंगे. तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी आपसे तेजस्वी नहीं डरता है तेजस्वी जेल जाने से नहीं डरता है लेकिन नफरत फैलाने वालों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
तेजस्वी प्रसाद ने एआईएमआईएम का नाम लिए बगैर इशारों इशारों में बड़ी संख्या में उमड़े अल्पसंख्यक समाज के मतदाताओं और लोगों को आगाह करते हुए कहा कि सचेत हो जाइए. उन्होंने कहा कि आप लोग समझ रहे हैं ना. एक एक वोट लालटेन छाप पर दबाना है वोट बर्बाद नहीं करना है. आगे तेजस्वी ने कहा कि अगर किसी को शिकायत हमसे है तो चुनाव के बाद हम शिकायत दूर कर देंगे.उन्होंने कहा कि शिकायत हो सकती है और करना भी चाहिए.तेजस्वी ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं.हमारा जो गठबंधन है मोहब्बत का पैगाम लेकर जनता की खुशहाली तरक्की हो यही हमारी सोच है हमारा समाज आगे बढ़े.उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि इस बार जम्हूरियत की रक्षा की लड़ाई है
इस बार अगर चूक जाओगे तो बहुत दिक्कत होगा सब लोग सचेत हो जाओ. इंडिया गठबंधन जीतेगा तो आपका जमहूरिया आपका लोकतंत्र आपका अधिकार जीतेगा. उन्होंने कहा कि हम किसी को गाली देने नहीं आया नहीं किसी को शिकायत करने आए. उन्होंने कहा एन डी ए वाले हमें गाली दे रहा है उनके गाली को भी आशीर्वाद के रूप में लेते हैं. तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी ने देश भर में जो माहौल बनाया है और बिहार में हमने अकेले जो माहौल बनाया है उसके आगे प्रधानमंत्री को इतना डर हो गया है की उनको रात रात भर पटना में रुकना पड़ा.
उन्होंने कहा कि हमें जब मौका मिला बिहार में हमने 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिया. प्रधानमंत्री जी बताएं कितने लोगों को नौकरी दी. मोदी जी हमें शहजादा कहते हैं तो हमें उन्हें पीर जादा कहते हैं. मंदिर मस्जिद का मामला नहीं चलेगा. आज देश के नौजवान को तलवार नहीं कलम चाहिए. जब-जब मोदी जी को डर लगता है तब तब अपने जमाई एजेंसी को आगे कर देते हैं. तेजस्वी ने कहा कि 34 साल के नौजवान हैं, हम उनके बेटे जैसे हैं,वे बड़े हैं बुजुर्ग है देश के प्रधानमंत्री हैं. प्रधानमंत्री जी को यह कहना पड़ता है कि तेजस्वी को हेलीकॉप्टर पर घूमना बंद हो जाएगा तो जेल भेज देंगे. मैंने कहा कि मोदी जी हम बिहारी बानी. गुजराती से बिहार के लईका ना डराई .
तेजस्वी ने कहा की ढाई सौ सभा कर चुके हैं. यह सभाए तेजस्वी प्रधानमंत्री बनने के लिए नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गद्दी से हटाने के लिए किया.बिहार है तो राष्ट्र है बिहार हमेशा से देश को दिशा दिखाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि चाचा जी का शरीर वहां है लेकिन उनका मन यहां है.
मोदी जी और उनके नेताओं का 20 के ऊपर हेलीकाप्टर चल रहा है और मेरा एक ही हेलिकॉप्टर है. अपने एक हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिए. उनके 20 हेलीकॉप्टर पर मेरा एक ट्रैक्टर भारी है. कहा के जिस हिसाब से देश में तानाशाही चल रही है उसे समझने की जरूरत है. नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए जनता को खूब हसाया और कहां के अच्छे दिन कहां गए अच्छे दिन. उन्होंने कहा कि सिलेंडर पहले 400 था आज 1200 है महंगाई बढ़ा है गरीबी बढ़ा है बेकारी बढ़ी. देश भर में इस चुनाव में बीजेपी और इंडिया के लोगों ने हिंदू मुसलमान करके देश की जनता को बरगलाने का काम किया है
लेकिन अब जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है. तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता ने लाल कि आडवाणी जो नरेंद्र मोदी के गुरु है उन्हें गिरफ्तार किया था.जब लालू जी नहीं डरे तो उनके बेटा तेजस्वी को डराएंगे तेजस्वी नहीं डरेगा. नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक दुर्भावना से ग्रस्त होकर हमारी सभी सातों बहनों और सात बहनोई पर मुकदमा, पूरे परिवार पर मुकदमा पर मुकदमा दर्ज करते चले गए. इतना ही नहीं छपरा में गोली कांड हुआ जिसमें हमारी बहन को भी शामिल कर लिया. हमारी बहन का नाम उस हत्याकांड में डाल दिया. उन्होंने कहा की जिस तरह अर्जुन का लक्ष्य केवल आंख पर था तो तेजस्वी का भी लक्ष्य केवल एक ही है इधर-उधर भटकने वाला नहीं है.
मोदी जी चाहते हैं कि कई तरह के कार्य में इधर-उधर तेजस्वी को ध्यान से भटका दो लेकिन तेजस्वी भटक़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि मुद्दे की बात वे लोग नहीं करते हैं. आज देश के युवाओं की बेरोजगारी, कमाई दवाई सिंचाई मुद्दा है. कहां की किसी के बहकावे में नहीं आना है और अपना एक-एक वोट लालटेन छाप पर दबाना है वोट बर्बाद नहीं करना है याद रखिएगा. इसके बाद उन्होंने खचाखच भारी भीड़ को अपने अंगूठे अंदाज में तनातनी खटखट और बीजेपी सफाचट सुन कर खूब हंसाया.
उन्होंने कहा कि एक करोड़ लोगों को रोजगार नौकरी सरकारी मिलेगी. बहनों को ₹100000 खाते में खाता ख़टाखट जाएंगे. गैस सिलेंडर का दाम ₹1200 से ₹500 किया जाएगा. 10% किसानों का एमएसपी तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार लड़ाई तगड़ी है लेकिन हम जीत रहे हैं एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जब तक तेजस्वी है तब तक किसी का बाल बांका नहीं होने देंगे. नफरत फैलाने वालों से सावधान रहे. उन्होंने कहा कि 1 तारीख को एक नंबर पर अपना सारा वोट लालटेन पर. जनता से हाथ उठाकर और आवाज देकर कहवाया कि चुपचाप लालटेन छाप, भाजपा भगाओ देश बचाओ का नारा भी लगाया.
फुलवारी शरीफ के नया टोला में आयोजित तेजस्वी की जनसभा में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस दीपांकर भट्टाचार्य, पूर्व्व मंत्री तेज प्रताप यादव, पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी, चौधरी महबूब अली केसर, विधायक गोपाल रविदास, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद समेत महागठबंधन दल के बड़ी संख्या में नेताओं ने भी संबोधित किया.तेजस्वी के सभा में फुलवारी शरीफ नगर परिषद उपाध्यक्ष अंजुम परवीन ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की. अंजुम परवीन और उनके पति मोहम्मद ललन पहले जनता दल यूनाइटेड में थे उनके पति भी राजद में आ गए. उधर परसा बाजार में भी तेजस्वी ने बहन मिसा भारती के पक्ष में जनसभा की जहां भोजपुरी स्टार खेसारी लाल में मौजूद हुए और खेसारी लाल ने भी बहन मिसा भारती के पक्ष में लोगों को मतदान की अपील की.