अनीसाबाद राम लखन सिंह यादव कॉलेज में दही चुरा भोज में हुआ शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव

फुलवारी शरीफ, अजित : सोमवार को राम लखन सिंह यादव कॉलेज अनिसाबाद में शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचन प्रो बीडी यादव का हुआ. पाटलिपुत्र विश्विद्यालय के विश्विद्यालय प्रतिनिधि प्रो डॉ प्रमोद कुमार सिंह की उपस्थिति में यह चुनाव सम्पन्न हुआ. इसमें एमएलसी गुलाम गौस ,कॉलेज के सचिव डॉ ब्रजभूषण प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे.

Advertisements

इसके बाद यहां कॉलेज में सामुहिक भोज दही चूड़ा का भी आयोजन किया गया.इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सुरेंद्र प्रसाद , प्रो अशोक सिंह,प्रो अनिल कुमार , डॉ प्रो महेंद्र सिंह , प्रो वीरेन्द्र प्रसाद यादव , प्रो रणविजय सिंह, प्रो राय श्रीपाल सिंह , प्रो शंकर साह , प्रो अवधेश सिंह , प्रो रामजीवन यादव ,इंदुभूषण प्रसाद , प्रो प्रसिद्ध कुमार , प्रो उस्मानी ,प्रो सतेंद्र ,प्रो संतोष चौधरी, प्रो परिहार ,प्रो एस एन राय , प्रो राजकिशोर ,प्रो परिवेश साह , मो मिराज मौजूद रहे.

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!