शिक्षक 13 दिनों से लापता, शिक्षक का अबतक कोई सुराग नहीं

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपतचक प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक पिछले 13 दिनों से लापता है। परिवार के लोग गोपालपुर थाना के पदाधिकारी से शिक्षक को ढूंढने के लिए बार-बार आग्रह करते रहें। इसके बावजूद भी 13 दिन गुजर जाने के बाद लापता शिक्षक का कोई सुराग नहीं मिला है। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि अगर पुलिस प्रमुखता से शिक्षक के आने जाने वाले रास्तों की सीसीटीवी कैमरा से जांच पड़ताल करती तो उनका कोई सुराग मिल सकता था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरत रही है। वही इस मामले में गोपालपुर थाना प्रभारी जावेद अहमद खान से बात करने का प्रयास किया गया तो बार-बार फोन लगाने के बावजूद भी उन्होंने सरकारी नंबर रिसीव नहीं किया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की राजधानी पटना की पुलिस स्थानीय लोगों के मदद करने में कितना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Advertisements

लापता शिक्षक की पत्नी नीलम सिंह ने बताया कि उनके पति संजय कुमार सिंह 10 जुलाई की शाम घर से चाय पीने जाने के लिए बोल कर निकले थे। उसके बाद से वह अचानक लापता हो गए। उनके पास कोई मोबाइल नहीं है। काफी खोजबीन के बाद जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो 11 जुलाई को उन्होंने गोपालपुर थाने में अपने पति के लापता हो जाने का मामला दर्ज कराया। तब से उनकी पत्नी नीलम सिंह लगातार अपने पति को खोज निकालने का गुहार पुलिस से लग रही है। उन्होंने बताया कि उनके दो छोटे-छोटे बच्चों में आर्यन सिंह 14 वर्ष एवं आदर्श कुमार 10 वर्ष बराबर अपने पिता के बारे में मां से पूछते रहते हैं। अब पत्नी को यह समझ में नहीं आ रहा है कि वह जाए तो कहां और किससे अपने पति को खोज निकालने का गुहार लगाये।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई