जमुई(मो.अंजुम आलम): जमुई नगर परिषद क्षेत्र के बिहारी मोहल्ला में शनिवार की सुबह सर्विस रिवाल्वर से एक सिपाही ने कनपट्टी में गोली मारकर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया
जहां सिपाही की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही सिपाही की मौत हो गई। मृतक सिपाही की पहचान बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर गांव निवासी कृष्णदेव चौधरी के पुत्र गुंजन कुमार के रूप में हुई है।
फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है घरेलू विवाद में ही गोली मारकर खुदकुशी करने की संभावना जताई जा रही है।पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जाता है कि सिपाही अपनी पत्नी और एक तीन वर्षीय पुत्र के साथ बिहारी मोहल्ला स्थित एक किराए के मकान में रहता था।
सिपाही टाउन थाना में कार्यरत था। शुक्रवार की रात ही वह शहर में नाइट ड्यूटी भी किया था। उसके बाद नाइट ड्यूटी कर शनिवार की अहले सुबह ही वह अपने डेरा पर गया था। इसी दौरान अचानक सिपाही कमरे में बंद हो गया और अपने ही सर्विस रिवाल्वर से दाहिने तरफ कनपट्टी में गोली मार ली।
घटना के संबंध में पत्नी भी कुछ बताने में असमर्थ है। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। घटना की जानकारी मृतक सिपाही के स्वजन को दी गई कुछ ही देर में परिवार के सभी सदस्य जमुई पहुंच गए लेकिन घटना के संबंध में कोई कुछ बता नहीं पा रहे हैं।
सिपाही की खुदकुशी करने के बाद शाम में उसकी साली प्रीति कुमारी ने भी कीटनाशक दवाई खा कर आत्महत्या का प्रयास किया।जब साली की तबियत बिगड़ने लगी तो परिजन व पुलिस कर्मी को इसकी जानकारी हुई।
उसके बाद फौरन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां साली की तबियत गंभीर बताई जा रही है।बताया जाता है कि घटना की सूचना के बाद मृतक के घर बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर गांव से परिवार के सभी सदस्य जमुई पहुंचे।
इस दौरान मृतक की साली प्रियंका कुमारी इस दर्दनाक हादसा को बर्दाश्त नहीं कर पाई और बहनोई की खुदकुशी के बाद उसने भी खुदकुशी करने की नियत से कीटनाशक दवाइयां खा ली। गंभीर अवस्था में इलाजरत मृतक सिपाही की साली प्रियंका कुमारी ने बताया कि वे अपनी बहन को विधवा नहीं देख सकती है।
उनके बहनोई की मौत के बाद उनकी बहन और पूरे परिवार का बुरा हाल हो रहा है। परिजन की बिगड़ती हालत देखा नहीं जा रहा है। जिस वजह से तनाव में आकर उसने कीटनाशक दवाइयां खा ली है।