अचानक खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट, घर जल कर खाख!

अररिया(रंजीत ठाकुर): अचानक खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो जाने से टिन निर्मित घर मे गुरुवार की रात्रि कोआग लग गया । बथनाहा स्टेशन चौक स्थित रेलवे कलोनी के सटे दक्षिण रेलवे के सरकारी जमीन में रह रहे भोगी बहरदार का झोंपड़ी जल कर राख हो गया । जिस समय यह घटना घटी उस समय भोगी बहरदार की पत्नी आशिया देवी घर मे अकेली थी । उन्होंने घटना के संबंध में बताया कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद अचानक ब्लास्ट हो गया जिस कारण किसी को बुलाने का भी मौका नहीं मिल सका । आग लगने के बाद अगल बगल के ग्रामीणों के सहयोग से आग पर मुश्किल से काबू पाया गया.

Advertisements

आग लगने के कारण घर मे रखे अनाज गेंहू, चावल , पहनने का वस्त्र तथा गहना जेवर इत्यादि भी जल गया. गृहस्वामी के अनुसार आग लगने के कारण चालीस से पचास हजार तक का क्षति होने का अनुमान लगाया गया है । आग लगने की घटना से किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
वही जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर बथनाहा ओपी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने आकर घटना का जायजा लिया।

Related posts

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 04 से 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान