फुलवारीशरीफ(न्यूज़ क्राइम24): ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल बिहार इस्लामिक क्विज में सफल छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मदरसों के छात्रों के लिए इस्लामी प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई थी। प्रश्नोत्तरी में विभिन्न स्कूलों और मदरसों के 230 छात्रों ने भाग लिया था। छात्रों को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था। 5 वीं से 7 वीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। सफल छात्रों को सील्ड देकर ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के अध्यक्ष नई दिल्ली, हजरत मौलाना अब्दुल्ला मघसी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना अनिर्सरहमान कासमी ,सहायक महासचिव मौलाना और अन्य अतिथियों के हाथों स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया । बताया गया कि ग्रुप ए में 49 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार के योग्य घोषित किए गए जिसमें विभिन्न स्कुलो कें शिक्षक, अभिभावक अपने बच्चें-बच्चियों के साथ शामिल हुए। काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना अनीस-उर-रहमान कासमी ने कहा कि ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है । पूरे सत्र में सहायक महासचिव हजरत मौलाना सैयद मुस्तफा रिफाई जिलानी कादरी नदवी, सैयद मेहदी मौसवी सलाहकार संस्कृति हाउस ईरान, मौलाना सादिक हुसैनी, मौलाना अमानत हुसैन, आबिद रहमान व अन्य ने सबो का हौसला अफजाई की।