अनुमंडल अधिकारियों ने एसएसबी के साथ भारत नेपाल बॉर्डर का किया निरीक्षण

अररिया, रंजीत ठाकुर। अररिया लोकसभा चुनाव को भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार की देर शाम नरपतगंज प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र फुलकाहा, मानिकपुर, पथराहा, घूरना,बबुआन, डूबरबन्ना, बसमतिया, बेला आदि गांवों में अनुमंडलीय पदाधिकारी एवं सीमा पर तैनात एसएसबी व थाना पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।

Advertisements

यह फ्लैग मार्च फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडे एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साह तथा एसएसबी अधिकारियों के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल एवं जवानों के साथ सीमा क्षेत्र में चलाया गया। उसी दौरान भारत सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल के सुनसरी जिला के कई गांवों में उत्पन्न हुए विवाद को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी अधिकारियों ने भारत नेपाल बॉर्डर जायजा लिया।तथा सीमा पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों को कई सुझाव भी दिए।इस अभियान में फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार, घूरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार, बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार, के अलावे फुलकाहा एसएसबी कैंप प्रभारी सहायक सेना नायक अर्जुन सिंह अदनोर दल बल के साथ मौजूद थे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन