छात्रों ने देखा धैर्य के साथ सीधा प्रसारण राम लला के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा

पटना सिटी, (न्यूज क्राइम 24) अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में राम लला के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण पटना सिटी के कैरियर कम्प्यूटर सेंटर के छात्रों ने देखा। खचा खच भरे हाल में छात्रों ने धैर्य के साथ सीधा प्रसारण बड़े साइज के एल ई डी स्क्रीन पर देखा और बीच बीच में नारे गूंजते रहे।

Advertisements

कैरियर कंप्यूटर सेंटर के निदेशक राज किशोर चौरसिया ने बताया कि पांच सौ वर्ष बाद राम मंदिर के शुभारंभ का स्वर्णिम समय आया है, भव्य मंदिर को देख कर सभी का मन श्रद्धा से भर गया। अपर्णा ने अयोध्या से आए अक्षत से पूजा की, दीपों को जलाया। राज किशोर चौरसिया ने राम लला की आरती की। सभी छात्रों को तिलक लगाया गया और प्रसाद का वितरण किया गया। किशन ने मधुर स्वर में भजन और गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी