कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर, पटना के छात्रों ने पेड़ों को बांधी राखी और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली

फुलवारी शरीफ़, अजित। कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने राखी के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए पेड़ों को राखी बांधी और उन्हें सुरक्षित रखने की शपथ ली।

विद्यालय में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में, बच्चों ने अपने हाथों से पेड़ों पर राखी बांधते हुए यह संकल्प लिया कि वे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Advertisements

कुमुदिनी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा कुमारी और विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल राखी की परंपरा को जीवित रखना था, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना भी था.इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों को प्रकृति के महत्व को समझने और उसकी रक्षा के प्रति प्रेरित करने में सहायक होती हैं.छात्रों ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए और कहा कि वे अब से अधिक सजग और जिम्मेदार नागरिक बनकर पर्यावरण की रक्षा के लिए काम करेंगे।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई