सड़क लुटेरे को लूट के सामान के साथ किया गिरफ्तार!

राकेश(नालंदा): नालंदा पुलिस ने दो सड़क लुटेरे को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने रविवार को नालंदा थाना में प्रेस वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी दी।

राजगीर डीएसपी ने बताया कि 27 दिसंबर की शाम नालंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरीसराय गांव के समीप नालन्दा थाना क्षेत्र के कपटिया गांव निवासी विनोद कुमार को दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर लौटने के दौरान बंदूक का भय दिखाकर 6000 रुपये नगद एवं एक मोबाइल की लूट कर ली गई।

जिसके आधार पर नालंदा थाना में 27 दिसंबर को कांड दर्ज किया गया। उक्त घटित घटना एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नालंदा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर के नेतृत्व में त्वरित गति से अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा अनुसंधान में त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया एवं घटना में शामिल दो अज्ञात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया

Advertisements

एवं कांड में लूटी गई रियल मी कंपनी का मोबाइल फोन एवं नगद 6000 रुपये को भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में नालंदा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी शैलेंद्र पासवान का पुत्र चंदन कुमार एवं नूरसराय थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी शैलेंद्र पासवान का पुत्र अभिमन्यु कुमार है।

गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से लूटा गया रियल मी कंपनी का मोबाइल फोन, वीवो कंपनी का एंड्राइड फोन एवं नगद 6000 रुपये बरामद किया गया है। छापेमारी टीम में डीएसपी राजगीर प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष नालंदा दिनेश कुमार एवं नालंदा थाना के सशस्त्र पुलिस बल शामिल रही।

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा