पटना के मनेर में जन वितरण प्रणाली के डीलर के घर में घुसकर मारपीट पथराव तोड़फोड़

पटना(अजीत यादव): राजधानी पटना के मनेर में एक मुखिया पुत्र ने एक जन वितरण प्रणाली के डीलर के घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया. जन वितरण प्रणाली के डीलर से मुखिया पुत्र ने प्रतिमाह ₹5000 रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने और इसका विरोध करने पर मुखिया पुत्र अपने दर्जनभर समर्थकों के साथ डीलर के घर पर चढ़ाई कर दिया। हरवे हथियार और लाठी डंडा पिस्टल लेकर डीलर के घर में घुसकर जमकर मारपीट करते हुए तोड़फोड़ का सारा सामान तहस-नहस कर दिया। इतना ही नहीं आम जनता को बांटने के लिए जन वितरण प्रणाली का अनाज के बोरे फाड़ डाला गया और सारा अनाज व अन्य सामान सड़क पर बिखेर दिया .

इस दौरान परिवार के सदस्यों को बुरी तरह मारपीट किया. इतना ही नहीं घर के बाहर रखे बाइक को तोड़फोड़ कर क्षति ग्रस्त कर दिया. जन वितरण प्रणाली डीलर के पोस मशीन को भी तोड़ डाला गया .मुखिया पुत्र की गुंडई की चरम सीमा पार होता देख जब महिलाओं ने विरोध किया तब महिलाओं को बाल पकड़कर घसीटते हुए बुरी तरह भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट किया गया. इतना ही नहीं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और छेड़खानी भी की गई. पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हुआ है वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस पूरे घटना की जांच में जुट गई है पीड़ित परिवार ने मनेर थाना में मामला दर्ज करा प्राण रक्षा की गुहार लगाई है .

मनेर थाना क्षेत्र के माधोपुर में रहने वाले जन वितरण प्रणाली के डीलर दीपक कुमार पासवान ने मनेर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि राजकुमार ,रघुवर कुमार अमोद कुमार संजीव कुमार शंभू प्रसाद थेपई कुमार प्रति 5000 रंगदारी की मांग की . मैने बोला कि हम किसी प्रकार का रंगदारी नहीं देंगे तब बुरी तरह मारपीट की गई. दीपक ने बताया कि उसकी भाभी हेमंती देवी बीच-बचाव करने आए उनके साथ भी गाली गलौज और आभार करते हुए मारपीट की गई मारपीट के दौरान नहीं घर में जनता को बांटने वाले राशन को भी उन लोगों ने उठाकर ले गए .

Advertisements

कुमार ने पुलिस को दिया आवेदन में आरोप लगाया है कि माधोपुर पंचायत के मुखिया पति त्रिलोकी वर्मा ने 5 हजार की रंगदारी की मांग पिछले दो माह से कर रहे थे . रंगदारी नहीं देने पड़े मुखिया पुत्र अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आकर उनके घर में मारपीट और तोड़फोड़ किया है . इस दौरान पथराव भी किया गया . इस घटना को देख गांव वालों में दहशत का माहौल हो गया है . मनेर थाना से प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दीपक पासवान जन वितरण प्रणाली के डीलर जब वह अपने घर पहुंचे तो वहां मुखिया अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मौजूद था और घेर कर दोबारा से मारपीट किया इतना ही नहीं जाते जाते जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए भद्दी भद्दी गालियां दी और कहा कि केस किया हो तो जान से मार देंगे.

वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटना की गंभीरता से जांच कराने का निर्णय लिया. मनेर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है .

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा