राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने अपनी पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यह सदस्यता आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं माननीय राज्यसभा सांसद संजय सिंह और बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव की उपस्थिति में संपन्न हुई।

बृजेश कुमार सिंह जी ने आम आदमी पार्टी की नीतियों और ईमानदारी पर विश्वास जताते हुए कहा कि आज देश और राज्य को एक ऐसी पार्टी की आवश्यकता है, जो जनहित को प्राथमिकता देती हो और भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रदान करे।

Advertisements

इस अवसर पर माननीय राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, “श्री बृजेश कुमार सिंह जी का आम आदमी पार्टी में स्वागत है। उनके जुड़ने से बिहार में पार्टी और भी मजबूत होगी। यह कदम बिहार में ईमानदार और पारदर्शी राजनीति की दिशा में एक बड़ा संकेत है।

बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने भी बृजेश कुमार सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार में एक नई राजनीतिक संस्कृति को जन्म दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में बिहार में आम आदमी पार्टी की उपस्थिति और प्रभाव और मजबूत होगा।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल