अररिया(रंजीत ठाकुर): सोमवार को नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह का सुनसरी के इनरुवा में गणतंत्र स्थापना के बाद पहली बार नागरिक अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजा ज्ञानेन्द्र शाह ने कहा की देश मे स्थिरता व स्वायित्व सही राज्यपद्धति, शान्ति एवं अनुशासन के बिना नहीं हो सकता ।
नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पूर्वराजा शाह ने कहा की विभिन्न व्यक्ति को प्रलोभन दिखा कर सामाजिक संरचना को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा की आज नेपाल में किसी को धन,किसी को मन, किसी को पद व किसी को कद दे कर सामाजिक संरचना को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की जनता को अपने भूमि, धर्म रक्षा करने के लिए नेपाली का अहम धर्म है राजा शाह ने अपने स्वागत मंतवय में कहा की दल व्यक्ति परिवार समूह गुट उपगुट से मुक्त नहीं है ।