अररिया, रंजीत ठाकुर वुधवार 05 जून को 56 वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा में “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के निर्देशन में वहिनी के समस्त बीओपी स्तर तक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित 56 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री विक्रम ने पौधारोपण के विशेष महत्त्व को बताते हुए कहा कि आज की तारीख में पर्यावरण की रक्षा किए बिना सृष्टि का जीवन सुरक्षित नहीं हो सकता है, और पौधारोपण, पर्यावरण की रक्षा समेत मानव जीवन के लिए बहुउपयोगी एवं अत्यंत ही लाभदायक है, इसलिये प्रत्येक कार्मिक ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें तथा पूर्व में लगाये गए सभी पौधों का नियमित देखभाल कर 100% पौधों की उत्तरजीविता सुनिश्चित करें।
तत्पश्चात वाहिनी के समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों के द्वारा बहुतायत संख्या में पौधरोपण किया गया। बता दें कि सशस्त्र सीमा बल के मूल ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के तहत वाहिनी द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर डयूटी के अतिरिक्त सीमावर्ती गांव में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर,पशु चिकित्सा शिविर, ग्रामीण युवाओं के लिए निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण तथा विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भी करवाया जाता है। ज्ञातव्य हो कि 56 वीं वाहिनी द्वारा प्रत्येक वर्ष वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाता है । विगत वर्ष 2022 एवं 2023 में वाहिनी के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के कुशल मार्गदर्शन में अररिया जिला के सीमावर्ती गांव में विभिन्न प्रजाति के हजारों की संख्या में पौधे का सफलतापूर्वक पौधरोपण करवाया गया था। इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ.एच. के. शिंदे, उप कमांडेंट दीपक साही, उप-कमांडेंट रोमेश याईखोम, पूर्णेदु प्रभाकर, सहायक कमांडेंट मनिंद्र नाथ सरकार, निरीक्षक देवेंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक शिवदेव सिंह, सीमावर्ती ग्रामीण एवं समस्त महिला व पुरुष बलकार्मिक उपस्थित थे।