एसएसबी जवानों ने 42 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को धरदबोचा!

अररिया, रंजीत ठाकुर  फुलकाहा 56वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को सीमा पिलर संख्या-188/04 राम दास टोला मानिकपुर के समीप अपाचे बाइक से शराब के साथ नेपाल से आ रहे एक तस्कर को भारतीय क्षेत्र में धरदबोचा।

Advertisements

दबोचा गए तस्कर के पास से नेपाल निर्मित दिलवाले नामक 42 लीटर शराब बरामद हुआ। मौके पर से ही बाइक समेत तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम विवेक कुमार यादव पिता बिलो यादव, ग्राम मानिकपुर, वार्ड- 11, थाना फुलकाहा, जिला अररिया का निवासी बताया। एसएसबी जवानों ने जप्त शराब व बाइक समेत गिरफ्तार व्यक्ति का कागजी कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई हेतु फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया। एसएसबी जवानों के द्वारा यह कार्रवाई फुलकाहा एसएसबी कैंप प्रभारी सहायक सेनानायक अर्जुन अदनोर के नेतृत्व में जवानों ने की है।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर