एसएसबी के जवानों ने 214 लीटर शराब के साथ एक बाइक को जप्त करने में सफलता पाई है

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा एसएसबी के जवानों एवं उत्पाद विभाग के द्वारा बुधवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर मानिकपुर गांव सीमा पिलर संख्या 189/03 से 10 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में 214 लीटर नेपाल निर्मित शराब तथा एक पल्सर बाइक को जप्त करने में सफलता पाया है ।वहीं तस्कर जवानों को देख बाइक व शराब छोड़ कर नेपाल के तरफ भाग निकला।

Advertisements

यह अभियान फुलकाहा कैंप प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह भंडारी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल कृष्णा प्रताप,अमित तिरकी,दिनेश कुमार मीणा, मुकेश कुमार, उत्पाद विभाग से मोहम्मद इरशाद आलम, चंद्रदेव मेहता, भिखारी यादव, गजेंद्र साह, हरदेव मंडल, आदि जवान शामिल थे। जप्त सामग्रियों का कागजी कार्रवाई कर एसएसबी के द्वारा उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर