अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा अंतर्गत शनिवार 21 मई को “सी” समवाय फुलकाहा द्वारा दोनो बाहरी सीमा चौकी पथराहा और पत्थरदेवा के जवानों ने आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया है। जिसमें सभी जवानों द्वारा निम्न शपथ ली गई है।
हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवम् सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद एवं अहिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा भाईचारा कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।