एसएसबी जवानों ने एक क्विंटल दो केजी गांजा के साथ दो व्यक्ति को धर दबोचा

अररिया(रंजीत ठाकुर): शुक्रवार की देर रात समय करीब 2:00 बजे गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी जवानों ने सीमा पिलर संख्या-189/05 मानिकपुर गांव के समीप नेपाल से तस्करी कर माथे पर ला रहे एक क्विंटल दो किलो गाजा के साथ दो व्यक्ति को धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार फुलकाहा एसएसबी बीओपी इंस्पेक्टर करम सिंह के निर्देश पर पथराहा कैंप प्रभारी सहायक उप निरीक्षक उज्जैन भूटिया नेतृत्व में मुख्य आरक्षी अजीमुल हक,दरबार सिंह, आदि अन्य जवानों के साथ रात के अंधेरे में उक्त स्थान पर नाका लगा दिया। कुछ ही क्षण बाद नेपाल के तरफ से दो व्यक्ति माथे पर बोरी लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया। जवानों ने उक्त दोनों व्यक्ति को घेरे में लेकर तलाशी किया। तो उनके पास से भारी मात्रा में बोरी से गाजा बरामद हुआ,जिसे दोनों ब्यक्ति के साथ जप्त कर कैम्प लाया।

Advertisements

जप्त गांजा का वजन करने पर एक क्विंटल 2 किलो बताया है। वहीं गिरफ्तार दोनों व्यक्ति में अचरा पंचायत वार्ड संख्या-05 निवासी उमेश यादव उम्र 40 वर्ष एवं भवानीपुर वार्ड संख्या-06 निवासी दीपचंद यादव उम्र 49 वर्ष बताया गया है। जप्त सामग्री एवं गिरफ्तार ब्यक्तियों का कागजी। खानापूर्ति के बाद शनिवार को फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया।वहीं फुलकाहा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन