अररिया, रंजीत ठाकुर 56 वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय बथनाहा के स्पेशल टीम के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी के 372.6 किलो गांजा किया बरामद। यह कार्रवाई बथनाहा क्यू आर टी टीम के द्वारा सूचना के आधार पर सीमा पिलर संख्या-181/1के समीप भारतीय क्षेत्र के उत्तरपलासी वार्ड संख्या एक ठाकुर टोला के समीप की गई है। मिली जानकारी के अनुसार महिंद्रा कंपनी के एक्सयूवी चार चक्का वाहन पंजीयन संख्या डब्ल्यू बी 02ए बी-1165 के संबंध में जवानों को सूचना मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में गांजा लेकर तस्कर पलासी गांव होते हुए एन एच 57 मार्ग से भारतीय क्षेत्र में जाने वाला है
सूचना मिलते ही जवानों ने टीम गठित कर पीछा कर उक्त वाहन को नरपतगंज थाना क्षेत्र में धर दबोचा। वहीं तस्कर जवानों को देख वाहन छोड़ फरार हो गया। जप्त गांजा का अनुमानित बाजार मूल्य 1.86 करोड़ बताया गया है। एसएसबी ने जप्त वाहन व गाजा को अग्रिम कार्रवाई हेतु नरपतगंज थाना पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।