कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से विशेष अभियान आज

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>अररिया&lpar;रंजीत ठाकुर&rpar;&colon;<&sol;strong> जिले में कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिये रविवार को फिर विशेष अभियान संचालित किया जायेगा। विशेष अभियान अब तक टीकाकरण मामले में जिले के प्रदर्शन में सुधार के लिहाज से बेहद उपयोगी साबित हुआ है। इसे देखते हुए संचालित अभियान की सफलता को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। विशेष अभियान के तहत 35 हजार से अधिक लाभुकों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर जिले के विभिन्न पंचायतों में 355 टीकाकरण सत्र संचालित किये जायेंगे। इसके लिये 355 टीकाकर्मी व इतने ही वेरिफायर प्रतिनियुक्त किये गये हैं। निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति को लेकर शनिवार को डीडीसी मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में करें सकारात्मक पहल &colon;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>डीडीसी मनोज कुमार ने कहा कि पूर्व के अनुभवों से सीखते हुए हमें अपनी कमियों को दुरुस्त कर लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में सकारात्मक पहल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आईसीडीएस&comma; शिक्षा&comma; जीविका व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की अलग-अलग भूमिका निर्धारित की गयी है। अपनी भूमिका के प्रति अधिकारी व कर्मी को जिम्मेदार होना होगा। बैठक के क्रम में सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि तय समय पर निर्धारित सत्रों पर टीकाकर्मियों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करायी जाये। एक भी लाभुक शेष रहने तक सत्र संचालित किये जायें। पूर्व में चिह्नित टीका से वंचित लाभुकों को स्थानीय आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व जीविका दीदी की मदद से सत्रों पर लाकर टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश उन्होंने दिया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>अभियान को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी &colon;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>डीआईओ डॉ मोईज ने प्रीकॉशन डोज व 12 से 14 साल के किशारों के टीकाकरण मामले में हमें सुधार करने की जरूरत है। 12 से 14 साल आयु वर्ग के महज 40 फीसदी लाभुक ही अब तक प्रथम डोज का टीका लिया है। इसी तरह 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लाभुकों को प्रीकॉशन डोज मामले में हमारी उपलब्धि महज 24 फीसदी के करीब है। इसमें सुधार को लेकर विशेष प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता को लेकर जरूरी सभी तैयारी की गयी है। अभियान के अनुश्रवण व निरीक्षण को लेकर प्रखंडवार वरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम निर्धारित की गयी है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>टीका के विभिन्न डोज से वंचित 53 हजार लाभुक चिह्नित &colon;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पल्स पोलियो अभियान के क्रम में संचालित दस्तक अभियान के क्रम में टीका के विभिन्न डोज से वंचित लाभुकों को चिह्नित किया गया है&period; इसमें 12 से 14 साल आयु वर्ग के 6&comma; 995 लाभुक प्रथम व 6173 दूसरे डोज से वंचित किशोर चिह्नित किये गये हैं&period; उसी तरह 15 से 18 साल आयु वर्ग के 3&comma; 194 प्रथम व 5757 दूसरे डोज से वंचित लाभुक चिह्नित हैं&period; डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 2357 प्रथम व 6048 द्वतिय डोज से वंचित लाभुक चिह्नित हैं&period; इसी आयु वर्ग के प्रीकॉशन डोज से वंचित 26&comma; 107 लाभुक चिह्नित किये गये हैं&period; गौरतलब है कि निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक विभिन्न आयु वर्ग व टीका के विभिन्न डोज से जिले के 4&period;43 लाख ड्यू लाभार्थी हैं।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन