एसपी सपना गौतम मेश्राम ने कई थानाध्यक्षों को किया इधर-उधर

औरंगाबाद(प्रमोद कुमार सिंह): एसपी सपना गौतम मेश्राम ने सात थानाध्यक्षों को इधर-उधर किया है तथा 5 कनीय अवर निरीक्षकों को नए थाने का कमान सौंपा है। इससे संबंधित एक सूची एसपी रविवार की शाम जारी किया है।

जारी सूची के अनुसार पुलिस कार्यालय में पदस्थापित मध निषेध के प्रभारी तथा नगर थाना के पूर्व थानाध्यक्ष अंजनी कुमार को दाउदनगर का थानाध्यक्ष बनाया गया है और दाउदनगर के थानाध्यक्ष गुफरान अली को रफीगंज थाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। एसपी ने माली थाना अध्यक्ष पवन कुमार को ढिबरा थानाध्यक्ष, ढिबरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को जम्होर थानाध्यक्ष, जम्होर थानाध्यक्ष संजय कुमार को रिसियप थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

एसपी ने रिसियप थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार को माली थानाध्यक्ष, उपहरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी को टंडवा थानाध्यक्ष, पौथू थानाध्यक्ष धनंजय कुमार 01 को अनुसूचित जाति/जनजाति थानाध्यक्ष, नगर थाना के कनीय अवर निरीक्षक श कुमार को कासमा थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना के कनीय अवर निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार सिंह को पौथू थानाध्यक्ष, दाउदनगर थाना के कनीय अवर निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता को उपहरा थानाध्यक्ष बनाया गया।

Advertisements

नगर थाना के कनीय अवर निरीक्षक शिशुपाल को देवकुंड थानाध्यक्ष तथा देव थाना के कनीय अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार को खुदवा थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

एसपी ने सभी स्थानांतरित थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से अपने-अपने थाने में योगदान देने का आदेश दिया है।

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास