सोनाक्षी बनेंगी सलमान खान फैमिली की ‘बहूरानी’!

मुंबई(न्यूज़ क्राइम 24, साभार): मुम्बई बॉलीवुड में विक्‍की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की चर्चा खूब हो रही है। तारा सुतारिया और अरमान जैन को लेकर भी खबर है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी इस लाइन में हैं। इस लिस्‍ट में अब ‘शॉटगन’ शत्रुघ्‍न सिन्‍हा की बेटी सोनाक्षी सिन्‍हा की चर्चा भी होने लगी है। चर्चा है कि बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्‍हा जल्‍द दुल्‍हन बनने वाली हैं। खास बात यह है कि वह सलमान खान की फैमिली की ‘बहूरानी’ बनने जा रही हैं। लंबे समय से चर्चा रही है कि सोनाक्षी सिन्‍हा और सिलेब्रिटी मैनेजर बंटी सजदेह  एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह डेटिंग जल्‍द ही सात फेरों में बदलने वाली है। बंटी सजदेह न सिर्फ सलमान खान के रिश्‍तेदार हैं, बल्‍क‍ि वह उनके बहुत अच्‍छे दोस्‍त भी हैं। असल में बंटी, सोहेल खान के साले हैं। वह सोहेल खान की बीवी सीमा खान के सगे भाई हैं।सोनाक्षी ने  कहा था, ‘बंटी सेल्फमेड मैन हैं’

Advertisements
Advertisements

Related posts

358वें प्रकाश उत्सव की तैयारी: चौक थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

पटना साहिब स्टेशन पर 20 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव, देखिये सूची

अवकाश कुमार बने पटना के SSP