हर्रैया(न्यूज़ क्राइम24): बस्ती छावनी पुलिस ने गस्त के दौरान एक व्यक्ति को एक किलो चार सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय ने एक विज्ञप्ति में उक्त जानकारी दिया। पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष अपने हमराही उपनिरीक्षक संतोष कुमार दूबे, आरक्षी शिव केश कुमर सिंह तथा शैलेष कुमार के साथ गस्त पर जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर ग्राम रेडवल के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में झोला लिए दिखायी दिया। पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने दौडाकर से पकडा तो तलाशी लेने पर झोले में एक किलो चार सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम राजन तिवारी पुत्र मनोज तिवारी निवासी थानखास थाना हर्रैया बताया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि व गांजा पीता है तथा गांजा बेंचकर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। पुलिस ने उसका चालान कर दिया। उल्लेखनीय है कि उसके विरूद्ध इसके पूर्व भी एनडीपीएस एक्ट के तहत छावनी थाने में मुकदमा दर्ज था।