डांडिया के धुन पर छोटे-छोटे बच्चों के थिरके कदम

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में शनिवार को हाजीगंज स्थित क्विकस्टेप द स्टूडियो की ओर से डांडिया का आयोजन किया गया, जिसमे छोटे-छोटे बच्चों ने जमकर धमाल मचाया. इसके साथ ही बच्चों ने डांडिया के साथ-साथ विभिन्न नृत्यों और खेलों में भाग भी लिया. इसमे सभी विजेताओं को पटना  की जानी-मानी मैक्सिलोफेशियल एस्थेटिशियन डॉ. कृति रोहतगी द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया. इस दौरान कोविड-19 के संक्रमण से बचाव का पूरा ख्याल रखा गया. कार्यक्रम में सेनेटाइजेशन किया गया.

Advertisements

इस मौके पर क्विकस्टेप द स्टूडियो की प्रीति बरेरिया ने बच्चों को बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा की बधाई देते हुए कहा कि लगभग दो साल हो गए हैं और अब लगता है कि सब कुछ सामान्य हो रहा है. इस महामारी ने हम सभी को अपने घरों में कैद कर लिया था, लेकिन अब बाहर जाना और लोगों से मिलना फिर शुरू हो गया है लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है और हमें सावधानी बरतना जारी रखना चाहिए. ऐसे में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, इसी को देखते हुए बच्चों के  लिए एक विशेष डांडिया आयोजित किया, ताकि फिर से खुलकर मस्ती कर सकें और साथ ही अपने जीवन में देवी मां के महत्व को समझ सकें. वहीं कार्यक्रम में अमित कुमार, अलीशा, सूरज कुमार, मान्या, नौव्या और पलक शामिल थे. सफल बनाने में बच्चों के अभिभावकों का भी भरपूर सहयोग मिला।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव