भागलपुर(बालमुकुंद): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की और उनसे विक्रमशिला महाविहार के विकास को लेकर चर्चा की। सैयद शाहनवाज हुसैन ने जी किशन रेड्डी को तेलंगाना बीजेपी का अध्यक्ष बनने की भी बधाई दी। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी से उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री से मिलकर उन्होंने विक्रमशिला महाविहार के विकास के लिए चर्चा के साथ मौजूदा विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण करने का भी आग्रह उनसे किया है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर के कहलगांव के अंतीचक स्थित विक्रमशिला महाविहार प्रक्षेत्र के विकास पर इस वर्ष करीब 7 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं जिनमें विक्रमशिला महाविहार में स्थित तिब्बती मंदिर के संरक्षण, मौनेस्ट्री के दक्षिण और पश्चिमी हिस्से के संरक्षण, मौनेस्ट्री के खंभों के संरक्षण, जैन मंदिर से हिंदु मंदिर के बीच पहुंच पथ का निर्माण और विकास, महाविहार के उत्तरी हिस्से में स्थित मौनेस्ट्री (मंडप द्वार) का संरक्षण, मौनेस्ट्री के पश्चिमी भाग में सीढ़ियों का संरक्षण और विकास, म्यूजियम परिसर के बागीजे का सौंदर्यीकरण और विकास, हिंदु मंदिर परिसर के पास गार्डेन का विकास, महाविहार के खाली क्षेत्र में बागीचे के लिए वृक्षारोपण, पूरे महाविहार प्रक्षेत्र में हरियाली सुनिश्चित करने के लिए सिंचाई व्यवस्था का सुदृढ़िकरण और विकास आदि कई कार्य शामिल हैं। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विक्रमशिला वैश्विक धरोहर है और इसके सर्वांगीण विकास से क्षेत्र में पर्यटन क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिलेगा और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लाभांवित होंगे।