शबनम बानो ने ससुराल से हो रहे अत्याचार अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन सदस्य शिल्पी शर्मा से मुलाकात की

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): कतरास आज राजगंज की रहने वाली शबनम बानो ने अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन सदस्य शिल्पी शर्मा से मुलाकात की और अपने ऊपर ससुराल वालों के अत्याचार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेरा विवाह आज से 20 वर्ष पूर्व मोहम्मद मंजर खान से हुआ था, जो कि मलकेरा कतरास में रहते थे। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों और पति के द्वारा अत्याचार और पैसों की मांग होने लगी कुछ समय तक ऐसा ही चलता रहा लेकिन एक पुत्री होने के बाद जब अत्याचार हद से ज्यादा हो गया तब मैं अपनी पुत्री को लेकर राजगंज स्थित अपने मां बाप के यहां रहने को आ गई। आज मार के आए हुए मुझे 15 वर्ष हो चुके हैं लेकिन मेरे पति और मेरे ससुराल वालों को ना मेरी और ना मेरी पुत्री का कोई फिक्र है, जब भी उन से निवेदन करती हूं कि मुझे बुला ले तो आज भी पैसों की मांग करते हुए मुझे नकार देते हैं। सारी बातें सुनने के बाद शिल्पी शर्मा और गौरव शर्मा ने तत्काल करवाई का भरोसा दीया। सारी बातें सुनने के बाद शबनम बानो ने राहत की सांस ली और न्याय होने की उम्मीद रखी।

Advertisements

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ