पटना एम्स में सोमवार को ओपीडी में फैकल्टी के द्वारा शुरू की गई सेवाएं

पटना, अजित। पटना एम्स में जूनियर एवं सीनियर रेजिडेंट के साथ कोलकाता में हुई पीजी छात्रा के साथ बर्बरता के विरोध में चल रहा हड़ताल के बीच सोमवार को पटना एम्स के ओपीडी में फैकल्टी के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को शुरू कर दिया. सोमवार को रक्षाबंधन को लेकर पटना एम्स में लोगो की भीड़ नहीं के बराबर थी लेकिन जितना भी मरीज एम्स के ओपीडी में पहुंचे उन्हें फैकल्टी ने देखा और उन्हें दवाइयां की पर्ची भी बना कर दी गई. इसके अलावा एम्स में मरीजों के इलाज सुविधा का धीरे-धीरे शुरुआत हो गया है. मंगलवार को पटना एम्स में अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है।


उधर सोमवार को विरोध प्रदर्शन का सातवां दिन एम्स पटना में एकजुटता मार्च, पोस्टर मेकिंग, और रक्षाबंधन का आयोजन किया गया.कोलकाता में हुई मेडिकल पीजी छात्र के साथ रेप हत्या की घटना के विरोध में चल रहा हड़ताल में सीनियर और जूनियर रेजिडेंट का प्रदर्शन जारी रहा. सोमवार को रक्षाबंधन को लेकर प्रदर्शन कर रहा है छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को काली पट्टी बांधकर रक्षाबंधन मनाया. पटना एम्स में मंगलवार को सीनियर और जूनियर रेजिडेंट प्रदर्शनकारी ब्लड डोनेशन कैंप लगाएंगे।

Advertisements

सोमवार को पटना एम्स में जब ओपीडी में काम शुरू हुआ तब सीनियर एवं जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने ओपीडी, आईपीडी और अन्य गैर-आपातकालीन सेवाओं से दूरी बनाए रखी, और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा और न्याय की मांग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती से प्रदर्शित किया.इसकी शुरुआत आईपीडी फोयर में एकजुटता मार्च से हुई, जहाँ प्रतिभागियों ने एक स्वर में नारे लगाए, हमारी सामूहिक न्याय की मांग को बुलंद किया. इसके बाद पोस्टर और बैनर लेखन सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रत्येक विभाग ने कलात्मक संदेश और रचनात्मकता के साथ अपना समर्थन व्यक्त किया।

एकजुटता के इस भावपूर्ण कदम के तहत, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने “अभया का भाई” और “अभया की बहन’ थीम के साथ रक्षाबंधन भी मनाया. अभया के भाई-बहन के रूप में, हम न केवल अपने बंधन को पुनः स्थापित कर रहे हैं बल्कि उसके लिए न्याय की जोरदार मांग भी कर रहे हैं.यह प्रतीकात्मक कदम हमारे सामूहिक संकल्प को दर्शाता है कि न्याय अवश्य मिलना चाहिए।

Related posts

बिल्डर की जमानत अर्जी न्यायालय मे नामंजूरअजीत आजाद एवं मानब कुमार सिंह अभी भी फरार

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की पूर्णिया जिले में हुई पुन : शुरुआत

परिवार नियोजन कार्यक्रम : विकास के लिए राज्य स्तरीय पदाधिकारी ने जिले के तीन प्रखंड का किया भ्रमण