फुलवारीशरीफ(अजित यादव): तक्षशिला कॉलेज ऑफ एजुकेशन में साल 2020-22 का परिचय समारोह का आयोजन दिनांक मंगलवार को हुआ । इसमें नव – नामांकित शिक्षक प्रशिक्षुओं के साथ महाविद्यालय का परिचय कराया गया । इस समारोह का आगाज डायरेक्टर इन चीफ इकबाल अहसन एवं प्राचार्य डा 0 सविता सिंहा ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस अवसर पर डायरेक्टर इन चीफ इकबाल अहसन ने छात्रों को लगातार सीखने और उनको अच्छा शिक्षक बनकर देश की सेवा करने का संदेश दिया तथा छात्र एवं छात्राओं को लगन एवं परिश्रम से शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया । प्राचार्य डा ० सविता सिंहा ने कॉलेज के रेगूलेशन के साथ अच्छे शिक्षक बनने का गुर बताया । उन्होनें कहा शिक्षक ही समाज को बदलता है आप अच्छे शिक्षक बनकर विद्यालय के नाम के साथ – साथ देश का नाम भी रौशन करें । मंच संचालन डा 0 कविता कुमारी ने किया । इस अवसर पर परवेज याहया , सृष्टि राजेश , रंजना , सुनीता कुमारी , ओमप्रकाश पाण्डेय एवं रूपम रागिनी आदी शिक्षक उपस्थित रहें. वही शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में जावेद आलम , मुशताक अंसारी , मो 0 आजाद हुसैन एंव बड़ी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित रहे । धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज की प्राचार्य डा ० सविता सिंहा के द्वारा किया गया ।