लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित राजद परिवार के वरिष्ठ नेताओं ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) राष्ट्रीय जनता दल ने ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद देते हुए लोगों से हजरत मोहम्मद साहब के पैगाम इंसानियत, परस्पर प्रेम मोहब्बत, और खैरसगाली के पैगाम को आगे बढ़ाने और आपसी सहयोग सहयोग और मुसाबात का पैगाम लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ श्रीमती कांति सिंह,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रोफेसर मनोज कुमार झा, सांसद श्री संजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवचंद्र राम, प्रदेश के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू , प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव , प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद,सहित राजद के अन्य नेताओं ने ईद -ए- मिलाद-उन-नबी के पाक मौके पर सुबा बिहार के लोगों को मुबारकबाद दी है ।

Advertisements

कहा कि हजरत मोहम्मद साहब की तालीम पूरे इंसानियत की तरक्की उनकी खुशनूदी, प्रेम, मोहब्बत, भाईचारा और एक दूसरे के साथ परस्पर सहयोग और खैरसगाली के साथ अमन और इंसानियत को मजबूत करने के लिए मुसावात की रही है। इस मौके पर हम सभी मिलजुल कर आपसी भाईचारा, मोहब्बत और खैरसगाली के साथ मुसाबात के तालीम को आगे बढ़ाएं और एक दूसरे के प्रति भाईचारा और मोहब्बत के पैगाम को लोगों तक पहुंचाये और मिलकर परस्पर सहयोग के साथ पर्व मनायें।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर