मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं ने जताया शोक

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पूर्व मंत्री और इंडिया ब्लॉक के नेता मुकेश सहनी के पिता की सोमवार देर रात्रि हत्या पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने शोक जाहिर की है। साथ ही उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध का स्तर बता रहा है कि यहां सरकार का इकबाल अब बुलंद नहीं रहा है और अपराधियों का मन इतना बढ़ चुका है कि वें राज्य में जहां चाहे वहां हत्या और अपराध कर सकते हैं। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा है कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाएं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य में कानून का राज खत्म है और पुलिस व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है और प्रदेश में नीतीश सरकार ने गुंडाराज स्थापित कर दिया है। जहां देखो लुट कांड, डकैती, हत्या और पेपर लीक हो रहे हैं जबकि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। उन्होंने दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisements

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर शोक जताने वालों में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल के नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक , प्रेमचंद्र मिश्रा , निर्मल वर्मा , ब्रजेश पांडेय, ब्रजेश प्रसाद मुनन, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल ,कुमार आशीष प्रमुख है।

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा