हाजीपुर, (न्यूज़ क्राइम 24) शहर के मेदिनीमल जगदंबा स्थान स्थित टैगोर किड्स एंड हाई स्कूल में एक आयोजन के दौरान ख्याति प्राप्त विद्वान और वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र मानपुरी को उनकी उत्कृष्ट रचनाओं और पत्रकारिता जीवन में बहुमूल्य योगदान के लिए अंग वस्त्र मोमेंटो एवं सम्मान पत्र दे कर इन्हें सम्मानित किया गया। यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मान इन्हें वैशाली में 4 जनवरी 2025 को आयोजित भारत नेपाल मॉरिशस एवं थाइलैंड जैसे चार देशों के अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा सम्मेलन में दिया जाना था। शारीरिक अस्वास्थता के कारण श्री मानपुरी वहां नहीं पहुंच सके थे।
अब यह सम्मान इन्हें आयोजन समिति के मुख्य संयोजक और आम्रपाली साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार पत्रिकारिता के संवाहक डॉ शशिभूषण कुमार ने अपने हाथों से समर्पित करते हुये खुशी व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि श्री मानपुरी अपने अपने पत्रकारिता काल में संपूर्ण जीवन अपनी उच्च स्तरीय लेखनी और साहित्य समझ से पत्रकारिता को एक नई ऊँचाई प्रदान करने का काम किया है। इनकी जीतनी भी सराहना की जाए कम ही होगी। इस कार्यक्रम में पिंकी कुमारी,रेणु शर्मा,शबनम खनम,रूसी कुमारी साक्षी जुली,लूबना नवाज,सुष्मिता वर्मा,कुंदन कुमार,विधि ठाकुर, नेहा कुमारी,मुस्कान एवं सुप्रिया कुमारी उपस्थित थे।