गलत हरकत करता देख पिता ने पीट-पीटकर पुत्र की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपित पिता को किया गिरफ्तार!

जमुई, मो० अंजुम आलम। जिले के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत फोकसा गांव में भाई की पत्नी के साथ गलत हरकत करना भरत मांझी को मंहगा पड़ गया। पिता बेनी मांझी ने अपने दूसरे पुत्र जानो मांझी के साथ मिलकर भरत मांझी की पीट-पीट कर हत्या कर दी और शव को धान की खेत में फेंक दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि पुलिस ने जांच के दौरान कुछ ही घंटों में मामले का उद्भेदन कर आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisements

घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि धान के खेत में भरत मांझी का शव छुपाने की सूचना मिली थी। घटना को गंभीरता को देखते हुए एसपी चंद्रप्रकाश द्वारा उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया। साथ ही एफएसएल टीम के द्वारा भी घटनास्थल का साक्ष्य जुटाया गया। घटना को लेकर पूछताछ किए जाने पर यह बात सामने आई कि आपसी विवाद के कारण भरत मांझी की हत्या उन्हीं के पिता और भाई जानो मांझी ने किया है। वही त्वरित कार्रवाई करते हुए बेनी मांझी को फोकसा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में उपयोग किए जाने वाले खून लगा कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया गया है।

Related posts

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

हमारी सरकार बनी तो 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाएगा : तेजस्वी यादव

गौरीचक के नया टोला इलाके में नाला का पानी ओवरफ्लो से ग्रामीण परेशान