व्यापारियो की सुरक्षा सपा सरकार में सुरक्षित : संग्राम सिंह यादव

बलिया(सजंय कुमार तिवारी): भाजपा सरकार मे अपराधीयो का बोल बाला है सभ्य समाज के लोगा का जिना मुस्कील है। आये दिन हत्या ,बलात्कार ,लुट – पट्टा, भूमि अधिग्रहण ,फिरौती ,जैसी घाटना आये दिन हो रही ही है और विकास के नाम पर लुट मची हुई है उक्तव्यान पुर्व विधायक सपा नेता संग्राम सिंह यादव ने रविवार को स्थानीय कस्बा के एक व्यपारी के प्रतिष्ठित के सातवी वर्ष गाठ के दौरान कहा की प्रदेश के निक्मी सरकार हटेगी तभी जाकर लोग अपने को सुरक्षित महसूस करेगे और प्रदेश के विकास के रास्ते खुलेगे महगाई कम होग सभी को काम और रोजगार मिलेगे जिस के दौरान यादवेन्द्र यादव, दिनेश यादव , नईम खां, अनिल गुप्ता, राधेरमण तिवारी, अखिलेश यादव, रमेश चौहान, श्री निवास यादव, मुलायम यादव, राजू भाई, डा०अशोक यादव, प्रदीप गोंड, हरेन्द्र यादव, महंगू राय, झारखंडे यादव, सुनील यादव, फैजी अहमद, गोरख यादव, प्रिंश यादव, रामदरश यादव, रफत राजू सहित अन्य लोग उपस्थित रहै ।जिस का अभार डा० सतेंद्र यादव ने व्यक्त किए।

Advertisements
ad3

Related posts

नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज सेविका रीना त्रिपाठी ने युवाओं को दिया संदेश

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

बजट में बेसिक शिक्षा विद्यालयों की अनदेखी : रीना त्रिपाठी