साईं सेवकों ने वितरित किया कंवल और चूड़ा

दानापुर(आनंद मोहन): मकरसंक्रांति के पूर्व संध्या पर सांई सेवकों द्वारा कंबल और चुड़ा मिठ्ठा का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया गया। रामबाबू गुप्ता ने बताया कि ठंड और मकर संक्रांति को देखते हुए दक्षिणेश्वर काली मंदिर पेठिया बाजार में गरीब गुरबों के बीच कंबल और रेनबो क्लब अलखवर्ग मार्ग में रह रहे छात्राओं के बीच चुड़ा, मिठ्ठा,तिलकुट आदि सामानों का वितरण किया गया। बताया कि बाबा साईं ने दीन दुखियों की सेवा को ही सच्ची सेवा मानते थे।साई सेवकों द्वारा पिछले कई सालों से खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करने वाले गरीब गुरबों को यथासंभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है। वितरण के दौरान संजय कुमार पाठक, आदित्य राज, राजकुमार उर्फ छोटू, मंजू गुप्ता आदि सेवक थे।

Advertisements

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई