फुलवारीशरीफ, अजीत। पटना के कुरथौल पंचायत के इतवारपुर में राम जानकी मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भव्य भंडारा के साथ संपन्न हो गया.इस पूरे आयोजन में कुरथौल पंचायत मुखिया रामबचन राय पैक्स अध्यक्ष उमेश प्रसाद पंचायत समिति सदस्य बीबी कुमारी के साथ सामाजिक कार्यकर्ता विक्की यादव , निखिल प्रियदर्शी बिगन यादव समेत अन्य ने प्रमुखता से आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
सिपारा पुनपुन मार्ग पर राम जानकी मंदिर को सड़क चौड़ीकरण के चलते अलग स्थान पर पुनर्निर्माण कराया गया है.प्राण प्रतिष्ठा समारोह 51,000 श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया.इस मौके पर कुर्थाउल इतवारपुर और आसपास के निवासियों में काफी खुशी और उत्साह का माहौल रहा. काफी संख्या में महिलाएं बच्चे नौजवान भक्ति संगीत की धुन पर थिरकते नजर आए.
पहले दिन 11 फरवरी को श्रद्धालुओं ने कलश में पुनपुन नदी से पवित्र जल भरकर राम जानकी मंदिर इतवारपुर पहुंचे और वहां जलाभिषेक किया. विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू किया गया. पुरोहित के द्वारा हवन पूजन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कुरथौल पंचायत और आसपास के गांव के श्रद्धालु शामिल हुए. राम जानकी मंदिर में पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं को सैलाब उमड़ा रहा और पूरा वातावरण भक्तिमय में बना रहा।