रविशंकर प्रसाद ने की कुम्हरार में टिफिन बैठक

पटना(न्यूज क्राइम 24): पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद कुम्हरार विधानसभा अंतर्गत मुन्ना चक मंडल में टिफिन बैठक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । इस बैठक में कुम्हरार विधान सभा के विधायक अरुण कुमार सिन्हा जी,अभिषेक कुमार पटना महानगर के जिला अध्यक्ष,तथा तमाम पार्टी कार्यकर्ता एवं मंडल अध्यक्ष मौजूद थे।

श्री प्रसाद,माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संसदीय क्षेत्र के कुम्हरार विधानसभा में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक में सम्मिलित हुए तथा कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया। बैठक के दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की व उनसे सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।

श्री प्रसाद ने कहा की टिफिन बैठक की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने तब की थी जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने अपने कैबिनेट के सभी मंत्रियों एवं अधिकारियों को सुझाव दिया की सभी को एक साथ टिपिन बैठक करे इसे आपस में पारिवारिक भाव बनता है। इसी उपलक्ष्य में कुम्हरार विधान सभा में टिफिन बैठक आयोजित की गई थी।

Advertisements

कार्यक्रम के पश्चात श्री प्रसाद दीघा विधान सभा के अंतर्गत पूर्वी दीघा मंडल में लाभार्थी सम्मेलन में सम्मिलित हुए । इस दौरान दीघा विधान सभा के विधायक संजीव चौरसिया जी, अभिषेक कुमार जिला अध्यक्ष,तथा मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

इस दौरान श्री प्रसाद ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर संसदीय क्षेत्र के दीघा विधानसभा में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा कर प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन