सदाकत आश्रम में मनाई गयी राजेंद्र बाबू की जयंती

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटना&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;strong> भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद की 141 वीं जयन्ती आज सदाकत आश्रम में मनायी गयी। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में सदाकत आश्रम के उद्यान में स्थित डा0 राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण किया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि डॉ&period; राजेंद्र प्रसाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम&comma; भारतीय संविधान निर्माण और राष्ट्र निर्माण के अतुलनीय पुरोधा थे। उनका सादा जीवन&comma; उच्च विचार और देश के प्रति समर्पण आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कांग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय&comma; समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों को मज़बूत करने के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी&comma; जो डॉ&period; राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों की सच्ची विरासत है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>राजेश राम ने कहा कि डा0 राजेन्द्र प्रसाद में विलक्षण प्रतिभा के साथ साथ उनका स्वाभाव भी बहुत ही मृदुल था । देश के प्रथम राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने वाले राजेन्द्र बाबू सामान्य जीवन जीने में विश्वास रखते थे। प्रदेश अध्यक्ष कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिये यह बड़े गर्व की बात है कि डा0 राजेन्द्र प्रसाद 14 वर्षों से अधिक समय तक बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद को सुशोभित किये और सदाकत आश्रम में ही अंतिम सांस ली।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता&comma; अनुशासन समिति के अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद यादव&comma; जमाल अहमद भल्लू&comma; ब्रजेश प्रसाद मुनन&comma; असित नाथ तिवारी&comma; सौरभ सिन्हा&comma; अजय चौधरी&comma; रौशन कुमार सिंह&comma; बैद्यनाथ शर्मा &comma; संजय कुमार भारती&comma; कमलदेव नारायण शुक्ला&comma; मंजीत आनन्द साहू&comma; मनोज शर्मा &comma;अरविन्द लाल रजक&comma; सुधीर शर्मा&comma; उदय शंकर पटेल&comma; नदीम अंसारी&comma;दुर्गा प्रसाद&comma; राजेन्द्र चौधरी&comma; अरूण पाठक&comma; सत्येन्द्र कुमार सिंह&comma; विशाल यादव&comma; यशवन्त कुमार चमन&comma; किशोर कुमार&comma; पल्लवी कुमारी&comma; मृणाल अनामय&comma;अमन कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने भी राजेन्द्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए