धनबाद(न्यूज़ साभार): पुराना बाजार कमल होटल में पुलिस ने आज सेक्स रैकेट चलाने की सूचना पर छापेमारी की। पुलिस के आते ही भगदड़ सी मच गई। पुलिस ने होटल से संचालक के साथ दो युवक एक युवती को भी बरामद किया है जिन्हें थाने में ले जाकर पूछताछ की जा रही है।आसपास के दुकानदारों का कहना है कि लगभग रोजाना इस होटल में लड़के लडकियो का आना जाना रहता है। गुप्त सूत्रों की माने तो यंहा ज्यादतर बंगाल से लड़कियां प्रत्येक दिन आकर ठहरती है। कमल होटल में पहले भी कई बार सेक्स रैकेट को लेकर पुलिस ने छापेमारी की है।