पटनासिटी(रॉबीन राज): अधिक मास भगवान विष्णु का प्रिय मास एवं पुराणों के अनुसार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है जब अधिक मास को किसी देवताओं ने स्वीकार नहीं किया तब श्री विष्णु ने स्वीकार करके अधिक मास का महत्व बढ़ाया यह बाते श्री बलदाऊ त्रिपाठी जी ने राधे श्याम द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का पंचम दिन मे कही। उन्होने सोमवार की कथा में सूर्यवंश एवं चंद्रवंश का वर्णन करते हुए श्री कृष्ण की बाल लीलाओं पर प्रकाश डालते हुए नंद उत्सव एवं पटना आदि को कथा पर प्रकाश डालते हुए पूतना वध पटना पाप की प्रति अंधा और आदि का वर्णन कथा में किया।
इस मौके पर स्थानीय विधायक नन्द किशोर यादव कथा समारोह में पहुंचे और आर्शीवाद प्राप्त कर कथा को सुना। वहीं पांचवे दिन भंडारे में सैकड़ों भक्तों के बीच सत्तू की कचौरी और घूमने के साथ में मीठे में जलेबी का वितरण संथापिका शोभा गुप्ता के द्वारा बच्चों के बीच दूध वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में पंकज लोयलका, चक्रेश अग्रवाल, आलोक गुप्ता, रंजीत मित्तल, उज्जवल चौधरी, संगीता झुनझुनवाला, सरोज जायसवाल, रीमा गुप्ता, उर्मिला मिश्रा, संजय गोलवारा, दीपक गोविंदा, विपुल जगनी समेत सभी सदस्य सक्रिय रहें।