फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) बेउर थाना क्षेत्र के दशरथा में एक युवक रिशु की हत्या और दूसरे के घायल होने के बाद रविवार को जन आक्रोश उभर सड़क पर आ गया. आक्रोशित लोग बाईपास पर मृतक के शव के पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ बाईपास को जाम करते हुए आगजनी करने लगे.आगजनी कर रहे लोग हत्यारों की गिरफ्तारी एवं मृतक के परिवार को मुआवजा की मांग कर रहे थे. इसके अलावा इस घटना के लिए बेउर थाना को लापरवाह बताते हुए थानेदार को हटाने की मांग भी कर रहे थे.
जाम की खबर पा कर चार थाना पुलिस एवं डीएसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी प्रकार जाम हटवा कर यातायात बहाल कराया. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जब कि कल तक घायल के बारे में खामोश पुलिस अब घायल की पहचान कर रही है. हालांकि उसके बारे में अभी तक नाम पता पुलिस नहीं बता रही है.
मालूम हो कि शनिवार को बेउर थाना के दशरथा में एक युवक रिशू की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी जब कि दूसरा युवक सौरव घायल हो गया था. पुलिस ने घायल के बारे में पूरी जानकारी छूपा लिया था.वहीं रिशू की हत्या के बाद रविवार को जब उसका शव दशरथा पहुंचा तब लोगों ने आक्रोश में आ कर बाईपास को जाम कर आगजनी करते हुय जम कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोग हत्यारों की गिरफ्तारी एवं मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग कर रहे थे.
जाम की खबर पा डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार सिंह चार थाना पुलिस के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और किसी प्रकार जाम करने वालों को समझा कर यातायात बहाल कराया.पुलिस ने मुआवजा के लिए उचित करवाई करने एवं हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी करने की बात कही