अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया बिहार के सभी जिलों में आमजनों तक पुलिस की पहुँच व संपर्क बढ़ाने हेतु बिहार पुलिस जन सहभागिता मोटर साईकिल रैली का आयोजन 20 से 27 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
किशनगंज पुलिस द्वारा जिलान्तर्गत गाँवों , पिछड़े इलाकों, आदिवासी टोला, मुख्य स्थानों आदि में पुलिस की पहुँच एवं संपर्क बढ़ाने तथा जनसंवाद हेतु मोटरसाईकिल रैली का शुभारंभ 20 फरवरी को पुलिस अधीक्षक, किशनगंज द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।
इस जन सहभागिता कार्यक्रम में मोटरसाईकिल रैली में शामिल प्रत्येक टीम के पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों द्वारा गाँवों , पिछड़े इलाकों, आदिवासी टोलों, मुख्य स्थानों आदि में जाकर आमजनों से पुलिस एवं जनता के बीच संवाद स्थापित करेंगी एवं आमजनों की समस्याओं को नोट करेगी। साथ ही आमजनों से पुलिस में सुधार के लिए फीडबैक भी प्राप्त किया जायेगा।
आमजनों से प्राप्त शिकायत, समस्याओं पर कार्रवाई करने हेतु संबंधित को आदेशित किया जाएगा। साथ ही फीडबैंक में दिये गये सुझावों के आधार पर पुलिस में बदलाव भी किया जाएगा।
यह जन सहभागिता मोटरसाईकिल रैली किशनगंज जिला के सभी थाना, ओ.पी.से सुबह 10 बजे से निकलेगी। जो उस थाना, ओ.पी. क्षेत्र के रूट चार्ट के अनुसार प्रत्येक पंचायत एवं गाँव से होकर गुजरेगी एवं शाम 05 बजे तक क्षेत्र में रहेगी।