होली में हुड़दंगियों पर सख्ती से पेश आएगी पुलिस, सोशल मीडिया पर भी रहेगी पैनी नजर

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): होली के दौरान शहर में कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए आज शांति समिति की बैठक की गई. शांति समिति की इस बैठक में लिए गए सुझावों पर डीएसपी अमरपांडे ने ध्यान देने का आश्वासन दिया है.धनबाद: कोयलांचल में होली के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है. इसी कड़ी में आज गोविंदपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीएसपी अमर कुमार पांडेय और काफी संख्या में लोग शामिल हुए. शांति समिती की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. धनबाद में शांति समिति की बैठक शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए डीएसपी अमर पांडेय ने कहा कि होली के दौरान प्रशासन चौकस रहेगी. पुलिस अवैध शराब की बिक्री और सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए रखेगी ताकि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो.उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि होली के दिन बाइक अथवा चार पहिया वाहन अपने बच्चों को ना दें, डीएसपी अमर कुमार पांडे ने कहा कि इस प्रकार का कदम उठाने से सड़क दुर्घटना में कमी देखी जा सकती है. शांति समिति की बैठक में पहुंचे लोगों ने सड़क जाम के साथ-साथ पानी, बिजली आदि समस्याओं को भी उठाया. जिस पर अमल करने की बात कही गई.

Advertisements

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ