होली में हुड़दंगियों पर सख्ती से पेश आएगी पुलिस, सोशल मीडिया पर भी रहेगी पैनी नजर

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>धनबाद&lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;strong>&colon; होली के दौरान शहर में कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए आज शांति समिति की बैठक की गई&period; शांति समिति की इस बैठक में लिए गए सुझावों पर डीएसपी अमरपांडे ने ध्यान देने का आश्वासन दिया है&period;धनबाद&colon; कोयलांचल में होली के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है&period; इसी कड़ी में आज गोविंदपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई&period; जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी&comma; डीएसपी अमर कुमार पांडेय और काफी संख्या में लोग शामिल हुए&period; शांति समिती की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए&period; धनबाद में शांति समिति की बैठक शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए डीएसपी अमर पांडेय ने कहा कि होली के दौरान प्रशासन चौकस रहेगी&period; पुलिस अवैध शराब की बिक्री और सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए रखेगी ताकि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो&period;उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि होली के दिन बाइक अथवा चार पहिया वाहन अपने बच्चों को ना दें&comma; डीएसपी अमर कुमार पांडे ने कहा कि इस प्रकार का कदम उठाने से सड़क दुर्घटना में कमी देखी जा सकती है&period; शांति समिति की बैठक में पहुंचे लोगों ने सड़क जाम के साथ-साथ पानी&comma; बिजली आदि समस्याओं को भी उठाया&period; जिस पर अमल करने की बात कही गई&period;<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

वार्षिक सम्मेलन मे शामिल हुए : अनूप भाई

झारखंड के दिशोम गुरु ‘शिबू सोरेन’ नहीं रहे, बेटे हेमंत सोरेन बोले – “आज मैं शून्य हो गया हूं”

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया