पुलिस द्वारा पति-पत्नी के एक बिछड़े परिवार को मिलाया

पुरानी बस्ती पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा थाना पुरानी बस्ती उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा आपसी मनमुटाव और पारिवारिक झगड़े के कारण अलग रह रहे एक बिछड़े दंपत्ति को मिलाया गया । प्रथम पक्ष संजय विश्वकर्मा पुत्र राजदेव विश्वकर्मा निवासी चईयाबारी मुरलीजोत थाना कोतवाली जनपद बस्ती एवं द्वितीय पक्ष तनिशा विश्वकर्मा पुत्री शिवपूजन निवासी पठान टोला थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती के बीच पारिवारिक मनमुटाव चल रहा था जिसके वजह से इनके आपसी रिश्ते खराब चल रहे थे दोनों पक्षों को चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा उपनिरीक्षक से जितेन्द्र सिंह की कोशिश और काफी समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष पति पत्नी एक साथ रहने को तैयार हो गए । दोनों पति-पत्नी को चौकी दक्षिण दरवाजा से राजी खुशी विदा किया गया ।

Advertisements

Related posts

नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज सेविका रीना त्रिपाठी ने युवाओं को दिया संदेश

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

बजट में बेसिक शिक्षा विद्यालयों की अनदेखी : रीना त्रिपाठी