पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने मकई के खेत से 123 किलो गाजा किया बरामद

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा से सटे बसमतिया पुलिस एवं बेला एसएसबी के जवानों के द्वारा संयुक्त छापेमारी कर मकई के खेत से 123 किलो गाजा बरामद करने में सफलता पाई है। मिली जानकारी के अनुसार बस मतिया ओपी अध्यक्ष शिवपूजन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से बेला सीमा होकर तस्कर भारी मात्रा में गाजा लेकर मकई के खेत के रास्ते आ रहा है।

Advertisements

सूचना मिलते ही बेला एसएसबी के जवानों को साथ कर मकई के खेत को चारों तरफ से घेर लिया। और तलाशी किया गया जिस दौरान बोरी में रखें गाजा को बरामद करने में सफलता पाई गई, परंतु तस्कर अंधेरे और मकई का खेत का सहारा लेकर मौके से भाग निकला। उक्त मामले में बस मतिया ओपी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई कर रही है।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर