दानापुर, (न्यूज़ क्राइम 24) दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दाऊदपुर बगिचा निवासी राजदेव राय को विगत दिनों अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया गया था
जिसकी जानकारी मिलने पर प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव मृतक रामदेव के परिजनों से घर पर जाकर एवं मिलकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी एवं परिवार को सुरक्षा देने की मांग की.
मृतक राजदेव राय की पत्नी प्रमिला देवी एवं उनके पुत्र दीपू कुमार ने प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव को बताया कि पुलिस प्रशासन दो लोगों की गिरफ्तारी किया गया है परन्तु मुख्य आरोपी और शातिरों की गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन नहीं किया है और मुझे अभियुक्तों द्वारा मेरे और पुत्र को धमकी दिया जा रहा है केश नहीं उठाओं गे तो तुम्हारे पुत्र को भी हत्या कर देंगे.
भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने पीड़ित परिवार की बातों को गम्भीरता पूर्वक सुना और पीड़ित परिवार के घर से ही भाई सनोज यादव ने पटना पश्चिमी सिटी एसपी से फोन पर बात कर राजदेव राय के हत्यारे को पुलिस प्रशासन मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करें और पीड़ित परिवार को अभियुक्तों से डर भी है और लगातार धमकी दी जा रही है आप मृतक राजदेव राय के घर पर परिजनों को रक्षा हेतु पुलिस फोर्स की घर पर व्यवस्था किया जाए. एसपी ने भरोसा दिलाया कि की मुख्य आरोपी बहुत जल्द कानून के शिकंजे में होगा और सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन भी मिला.
भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने कहा कि मृतक राजदेव राय की परिजनों को न्याय सरकार दिलाएगी और जो भी दोषी है एनडीए की सरकार में बच नहीं सकता है पुलिस प्रशासन पताल से निकालकर दोषियों को जेल के सलाखों में डालें का काम करेगी और मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मांग करता हूं कि छः महीने के अंदर दोषियों को सजा दिलाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे और पीड़ित परिवार को सरकार बीस लाख रुपए मुआवजा राशि शीघ्र ही देने की घोषणा करना चाहिए.
इस मौके पर दानापुर नगर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अजीत राय, मंटु यादव, अशोक यादव, नवल यादव, पूर्व वार्ड पार्षद राजेश कुमार, मनिष कुमार, साधु जी, संतोष यादव सहित स्थानीय लोगों उपस्थित थे