अररिया(रंजीत ठाकुर): मन की बात कार्यक्रम में पीएम के संबोधन से करोडों देशवासियों में ना सिर्फ ऊर्जा का संचार होता है बल्कि समाज और देशहित में कार्य करने का प्रेरणा भी मिलती है। उक्त बातें भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने नगरअध्यक्ष किशन शर्मा के अगुवाई में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 98वें कड़ी को भाजयुमो कार्यकर्ताओं संग रेडियो पर उनके विचारों को श्रवण व आत्मसात करने का संकल्प लेने के उपरांत कही।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने पीएम के संबोधन की खास बातों का उल्लेख करते हुए कहा की पीएम ने मन की बात कार्यक्रम को जनभागीदारी की अद्भुत प्लेटफार्म बनने की बात कही,और कला संस्कृति से लेकर डिजिटल टेक्नोलॉजी में भारत की प्रगति तक अनेकों विषय के बारे में जानकारी साझा किया। पीएम ने कहा कि समाज की शक्ति से देश की शक्ति कैसे बढ़ती है ये हमने मन की बात अलग अलग संस्करण में देखा और समझा है कैसे एक आह्वान मात्र से भारतियों खेल से जुड़ने से लेकर खिलौने बनाने तक लहर पैदा किया।
उन्होंने लता मंगेशकर एवं उस्ताद बिस्मिल्लाह खां का जिक्र करते हुए कला और संगीत के क्षेत्र में प्रतिभाशाली कलाकारों संगीतकारो को दिए जाने वाले पुरस्कार पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। पीएम ने इस दौरान टेली परामर्श के माध्यम से उपचार करने वाले सिक्किम के डॉ मदन मणि से चर्चा की और कहा देश की डिजिटल क्रांति की शक्ति है ई संजीवनी एप जो सुदूरवर्ती व दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले सामान्य लोगों कि जीवन रक्षा कर रहा है जिसका उपयोग करने वालों की संख्या 10 करोड़ पार कर गयी है।
साथ ही पीएम ने दुनिया के कई देशों द्वारा भारत की यूपीआई की ताकत से बढ़ते आकर्षण पश्चिम बंगाल के बासबेरिया में आयोजित त्रिवेणी कुम्भो महोत्सव,स्वच्छ भारत अभियान के तहत भिवानी में युवा समितियों के द्वारा चलाये जा स्वछता कार्यक्रम की विशेष रूप से चर्चा करते हुए देश वासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी और इसे लोकल फ़ॉर वोकल के संकल्प के साथ उत्साह और उमंग के साथ मनाने और इसकी जानकारी साझा करने की अपील लोगो से किया।इस मौके पर भाजयूमो नगर अध्यक्ष किशनशर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष संदीप कुमार,आदित्य कुमार शर्मा,मंटू राय, सागर पासवान, प्रल्हाद कुमार, प्रदीप रायआदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।